Advertisement

आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार

कारोबारी और आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने...
आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार

कारोबारी और आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार बैंक और वीडियोकॉन ग्रुप के बीच हुई डील को लेकर यह गिरफ्तारी की गई है। बता दें कि दीपक कोचर से सोमवार दोपहर से इस मामले में पूछताछ की जा रही थी, बाद में रात में उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया।

गौरतलब है कि जांच एजेंसी ने पिछले साल की शुरुआत में चंदा कोचर, उनके पति दीपक और वीडियोकॉन ग्रुप के वेणुगोपाल धूत के विरुद्ध प्रिवेंंशन ऑफ मनी लांडरिंग एक्‍ट (पीएमएलए) के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया था।

 

  Close Ad