राष्ट्रीय राजधानी स्थित देश के प्रसिद्ध जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर के जंगलों में 40 वर्षीय एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव मंगलवार को पाया गया।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान रामप्रवेश के तौर पर की गई है। इस बात का संदेह है कि आरोपी ने तकरीबन छह-सात दिन पहले आत्महत्या की।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मृतक नजफगढ़ का रहने वाला था और पेशे से ड्राइवर था। शुरुआती जांच में खुदकुशी का मामला लग रहा है।
बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. इससे पहले कैंपस में पहुंच कर पुलिस ने परिसर में मौजूद स्टूडेंट्स से शव की पहचान को लेकर पूछताछ की।