Advertisement

पिछले 34 दिन में सबसे कम कोरोना के केस , 24 घंटे में 2.59 लाख संक्रमित, लेकिन मौतों का आंकड़ा फिर 4000 के पार

देश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ धीरे-धीरे गिरने लगा है। बीते 24 घंटों में 2.59 लाख नए मामलों की पहचान हुई...
पिछले 34 दिन में सबसे कम कोरोना के केस , 24 घंटे में 2.59 लाख संक्रमित, लेकिन मौतों का आंकड़ा फिर 4000 के पार

देश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ धीरे-धीरे गिरने लगा है। बीते 24 घंटों में 2.59 लाख नए मामलों की पहचान हुई है। जबकि 3.57 लाख मरीज ठीक हुए हैं। वहीं कोविड से मरने वालों का आंकड़ा 4 हजार के पार हो गया है। गुरुवार को कोरोना वायरस के कारण 4,208 मरीजों की मौत हुई। इस तरह सक्रिय मामले यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1.02 की कमी हुई है। सबसे बड़ी राहत की खबर यह है कि पिछले 8 दिन से नए मामलों के मुकाबले स्वस्थ होने वाले मामलों का आंकड़ा ज्यादा बना हुआ है। इससे एक्टिव केसों में लगातार कमी आ रही है।

बता दें कि कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों महाराष्ट्र, दिल्ली, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश में भी अब नए मामलों में कमी देखी जा रही है। हालांकि इन राज्यों में आंशिक या पूर्ण लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू है। देश के 19 राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध हैं। इनमें हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, मिजोरम, गोवा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी शामिल हैं। यहां पिछले लॉकडाउन जैसे ही कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं।

 वहीं देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंशिक लॉकडाउन है। इनमें पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय, नगालैंड, असम, मणिपुर, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश और गुजरात शामिल हैं।

जानिए राज्यों के आंकड़ें

कर्नाटक में गुरुवार को संक्रमण के 28 हजार से अधिक नये मामले सामने आये और 548 संक्रमितों की मौत हो गयी।

तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 3,660 नए मामले सामने आए हैं, 4,826 रिकवरी और 23 लोगों की मौत हुई है।

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 4,952 नए मामले, 9,746 रिकवरी और 88 मौतें रिपोर्ट हुई हैं।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 29,911 नए मामले, 47,371 रिकवरी और 738 मौतें रिपोर्ट हुई हैं।
झारखंड में गुरुवार को कोरोना के 2056 नये मरीज मिले हैं और 4326 मरीज ठीक हुए है जबकि कोरोना से 60 मरीज की मौत हुई है।

दिल्ली में कोविड के 3,231 नए मामले सामने आए हैं, 7831 रिकवरी और 233 मौतें रिपोर्ट हुई हैं।

राजस्थान में पिछले 24 घंटों में 7,680 नए कोविड-19 मामले, 16,705 रिकवरी और 127 मौतें रिपोर्ट हुई हैं।

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 5212 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,वहीं 113 संक्रमितों की मौत हो गई।

पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों में 1,957 नए मामले, 1304 डिस्चार्ज और 28 मौतें हुई हैं।

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22,610 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 23,098 लोग डिस्चार्ज हुए और 114 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

सूचना और जनसंपर्क विभाग के अनुसार मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 296 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 9,740 है जिसमें 2,303 सक्रिय मामले, 7,407 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 30 मौतें शामिल हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad