भारत में कोरोना वायरस का कहर बरकरार है लेकिन आए रोजाना आने वाले नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। आज राहत की बात है कि देश में कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखी गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,093 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,44,84,729 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 49,636 रह गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार (9 सितंबर) को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6,093 नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में कोरोना रिकवरी रेट लगभग 98.70 प्रतिशत पर पहुंच गई और कुल रिकवरी का आंकड़ा 4,39,06,972 तक पहुंच गया।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव केसों में भी गिरावट हुई है, कुल सक्रिय मामले घटकर 50 हजार से 49,636 हो गए हैं। कल पंजीकृत सक्रिय मामले 50,342 थे। 24 घंटे की अवधि में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या में 706 मामलों की कमी दर्ज की गई है। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.11 प्रतिशत शामिल है। देश में अब कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 5,28,121 है। भारत में कोविड-19 महामारी के कारण पहली मौत मार्च 2020 में हुई थी।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 8 सितंबर तक भारत में कोरोना सैंपल जांच के लिए 88,87,10,787 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से 3,16,504 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई है। देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2,14,55,91,100 है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 28 लाख 09 हजार 189 वैक्सीन डोज दी गई है।
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।