Advertisement

कोरोना वायरस: देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए 3,157 नए मामले, 19 हजार के पार एक्टिव केस

देश में कोरोना वायरस के मामलों में थोड़ी राहत की खबर है। लगातार दूसरे दिन कोरोना के मामलों में कमी दर्ज...
कोरोना वायरस: देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए 3,157 नए मामले, 19 हजार के पार एक्टिव केस

देश में कोरोना वायरस के मामलों में थोड़ी राहत की खबर है। लगातार दूसरे दिन कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,157 नए मामले सामने आए है। यह शनिवार की तुलना में 5.0% कम हैं। इससे पहले शनिवार को 3324 केस सामने आए थे। इस दौरान कोरोना से 26 लोगों की मौत भी हुई है।

कोरोना के एक्टिव मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 2,723 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर अब 19,500 हो गए हैं।

बता दें कि देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गई है। 29 अप्रैल को कोरोना के 3,688 मामले सामने आए थे। 30 मई को कोरोना के 3,324 मामले दर्ज किए गए जबकि 1 मई को 3,157 संक्रमित पाए गए।

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार जारी है। दिल्ली में रविवार को कोरोना के 1485 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा 1204 मरीज ठीक भी हुए हैं। राहत की बात यह है कि 24 घंटे में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। हालांकि, सक्रिय मरीजों की संख्या 6 हजार के पार हो गई है।

यूपी की बात करें तो वहां कोरोना वायरस के 269 नए मामले सामने आए हैं। नोएडा में सबसे ज्यादा 115 मामले सामने आए हैं। वहीं, गाजियाबाद में 55, लखनऊ में 26 और आगरा में 15 केस दर्ज किए गए हैं। संक्रमण से चंदौली जिले में एक मौत भी हुई है। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के 1587 सक्रिय केस हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad