देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में दिन पर दिन बढ़ोतरी होती जा रही है। देशभर में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या करीब 17 लाख के पार पहुंचने वाली है। covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 16,97,054 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 10,95,647 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 36,551 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी 5,64,430 एक्टिव केस हैं। इसी तरह महाराष्ट्र में 24 घंटे में 10,320 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल मरीजों की संख्या 4,22,118 हो गई है। वहीं, राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां 1,195 नए मामले आने के बाद कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1,35,598 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 57,117 नए मामले सामने आए हैं और 764 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 16,95,988 हो गई है। जिनमें से 5,65,103 सक्रिय मामले हैं, 10,94,374 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 36,511 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में 10 हजार से ज्यादा नए मामले, 265 और मौतें
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 10 हजार से अधिक आए हैं। Covid19india.org के मुताबिक राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,320 नए मामले सामने आने के साथ कुल मरीजों की संख्या 4,22,118 पहुंच गई है। इसके साथ-साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 265 और लोगों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 14,994 हो चुका है।
वहीं, मुंबई में कोरोना वायरस के 1,085 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 1,14,284 हो गई है। शहर में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 6,353 हो गई है। वहीं, कोरोना वायरस के 20,563 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 87,074 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
पुणे में कोरोना के 3,006 नए मामले
महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोरोना वायरस के 3,006 नए मामले सामने आने के साथ शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 89,231 पहुंच गई। कोरोना के कारण 71 और नई मौतों के बाद अब तक 2099 लोगों की मौत हो चुकी है।
तमिलनाडु में साढ़े 5 हजार से अधिक नए मामले, 94 की मौत
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 5,881 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,45,859 हो गई है। राज्य में अब तक इस महामारी से 3,935 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसी तरह आंध्र प्रदेश में 10,376 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 1,40,933 पर पहुंच गया है। केरल में 1310 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या 23,614 हो गई है।
दिल्ली में 1195 नए मामले, 27 लोगों की मौत
राजधानी दिल्ली में भी कोरोना केस कम होने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटे में 1195 नए मामले रिकॉर्ड हुए। इस तरह से दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,35,598 हो गए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 27 मरीजों की मौत भी हुई। इस तरह से दिल्ली में कुल मौत का आंकड़ा 3,963 तक पहुंच गया। हालांकि दिल्ली में अब तक कुल 1,20,930 लोग ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु शुरुआत से ही अतिसंवेदनशील हैं। महाराष्ट्र में पहले दिन से ही कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है। जबकि दिल्ली और तमिलनाडु में उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। यही वजह है कि अप्रैल माह के पहले सप्ताह तक दिल्ली दूसरे स्थान पर थी। इसके बाद मई तक तमिलनाडु और उसके बाद फिर दिल्ली वापस आई थी। अब तमिलनाडु एक बार फिर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।
गुजरात में कोरोना के 1,153 नए मामले, 22 और की मौत
गुजरात में भी संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। राज्य में अब तक 61,438 संक्रमित पाए जा चुके हैं। शुक्रवार को 1,153 नए मामले सामने आए। राज्य में 22 नई मौत के साथ अब तक इस वायरस से 2,436 मरीजों की जान जा चुकी है।
उत्तर प्रदेश में चार हजार से अधिक नए मामले
आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना महामारी पर रोक लगती नजर नहीं आ ही है। नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में और 4,422 नए केस मिले हैं और मरीजों का आंकड़ा 85,461 पर पहुंच गया है। राज्य में अब तक 1,630 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
असम में कोरोना के 1862 नए मामले
असम में शुक्रवार को कोरोना के 1862 नए मामले दर्ज किए गए हैं। नए आंकड़े के अनुसार राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 40,270 हो गई है। जिनमें 9,811 सक्रिय मामले, 30,358 स्वस्थ और 98 मौतें शामिल हैं।
मध्य प्रदेश में 838 नए मामले
मध्य प्रदेश में 838 नए केस के साथ अब तक 31,806 संक्रमित मिल चुके हैं। राजस्थान में 1,147 केस मिले हैं। राज्य में अब तक 42,083 मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि, ओडिशा में 1,499 नए मरीजों के साथ 31,877 मरीज संक्रमित पाए जा चुके हैं।
छत्तीसगढ़ में 336 नए मामले
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 336 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,192 हो गई। राज्य में 2,908 एक्टिव मामले हैं। वहीं, 6230 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इसके साथ ही राज्य में अब तक इस वायरस से 54 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य के सभी 28 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत बिरगांव इलाके में 22 से 28 जुलाई तक सख्त लॉकडाउन की घोषणा की गई है।
कोरोना प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर
बता दें दुनिया भर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर आ गया है। इस सूची में 47 लाख 05 हजार से ज्यादा संक्रमितों के साथ अमेरिका पहले, ब्राजील (26 लाख 66 हजार से ज्यादा) दूसरे और भारत (16 लाख 97 हजार) तीसरे स्थान पर है।