Advertisement

देश में कोरोना से बीते दिन 311 लोगों ने गंवाई जान, 11903 नए मामले, 252 दिनों में सबसे कम केस

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ती दिख रही है। लगातार बढ़ती वैक्सीनेशन और कोविड-19 के...
देश में कोरोना से बीते दिन 311 लोगों ने गंवाई जान, 11903 नए मामले, 252 दिनों में सबसे कम केस

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ती दिख रही है। लगातार बढ़ती वैक्सीनेशन और कोविड-19 के घटते मामलों से देश की जनता राहत की सांस लेती दिख रही है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 11,903 नए मामले सामने आए हैं। यह आंकड़ा 252 दिनों में सबसे कम है।

हालांकि बीते 24 घंटे में कोविड-19 की वजह से 311 लोगों की मौत भी हो गई है। मगर अच्छी बात यह है कि इस दौरान 14,159 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। ये आंकड़े इसलिए भी राहत देने वाले हैं क्योंकि त्योहारी सीजन की वजह से प्रशासन को कोरोना केस बढ़ने की आशंका थी। बाजारों में बढ़ती भीड़ के चलते कोरोना की तीसरी लहर का भी डर सता रहा था।

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड19 के 11,903 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 14,159 लोग डिस्चार्ज हुए और 311 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई।

कुल सक्रिय मामले: 1,51,209

कुल डिस्चार्ज: 3,36,97,740

अब तक कुल वैक्सीनेशन: 1,07,29,66,315 (24 घंटे में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 41,16,230)

वहीं, दुनिया की बात करें तो अब तक 24 करोड़ 71 लाख से अधिक लोग कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं। यह वायरस 50 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad