भारत में आज कोविड-19 के 12,885 नए मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 461 मरीजों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 1,48,579 रह गए हैं।
मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से लोग ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 15,054 हो गई है।
अब तक 45,96,52 लोग संक्रमण से दम तोड़ चुके हैं। वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया कि भारत में बुधवार को 10,67,914 कोरोना वायरस के लिए सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 61,23,46,767 हो गया है।
भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 12,885 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 15,054 लोग डिस्चार्ज हुए और 461 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। कुल वैक्सीनेशन अब तक: 1,07,63,14,440 (पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन 30,90,920)
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मरीज फिलहाल 1,48,579 हैं, जो कुल मामलों का 0.44 प्रतिशत है। देश में रिकवरी रेट अब 98.22 प्रतिशत हो गया है। देश में अब तक कुल 33712794 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि देश भर में अब तक 107.63 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं, जिसमें पिछले 24 घंटों में 30,90,920 वैक्सीन लगाई गई हैं।
वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सिन के लिए आपातकालीन उपयोग सूची प्रदान कर दिया है। इसके बाद संयुक्त राज्य अमेरिका ने अनुमोदित टीकों की अपनी लिस्ट को अपडेट किया है और उन लोगों को प्रवेश की अनुमति दे दी है, जिन्हें कोवैक्सिन का टीका लगाया गया है।