Advertisement

नहीं आएगी कोरोना वायरस की तीसरी लहर? 231 दिनों में सबसे कम नए मामले, 164 लोगों की मौत

देश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट जारी है। आज लगातार पांचवे दिन कोरोना केस की संख्या...
नहीं आएगी कोरोना वायरस की तीसरी लहर? 231 दिनों में सबसे कम नए मामले, 164 लोगों की मौत

देश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट जारी है। आज लगातार पांचवे दिन कोरोना केस की संख्या घटी है और 231 दिनों में सबसे कम नए कोरोना मामले दर्ज हुए हैं। मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 13,058 नए कोरोना केस आए और 164 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। 19,470 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 6576 एक्टिव केस कम हो गए।

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 40 लाख 94 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 52 हजार 454 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 34 लाख 58 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या दो लाख से कम हो गई। कुल 1 लाख 83 हजार 118 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

कुल मामले: 3,40,94,373

सक्रिय मामले: 1,83,118

कुल रिकवरी: 3,34,58,801

मृत्यु: 4,52,454

कुल वैक्सीनेशन: 98,67,69,411

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 18 अक्टूबर तक देशभर में 98 करोड़ 67 लाख 69 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 87.41 लाख टीके लगाए गए। वहीं, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक करीब 60 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 10 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी से कम है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad