देश में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर कमी देखने को मिल रही है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16 हजार 862 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 379 लोगों की मौत हो गई। रिकवरी रेट फिलहाल 98.07% है जो कि मार्च 2020 से सबसे ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में 19,391 लोग कोरोना से ठीक हुए, जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या 3,33,82,100 हो गई है। भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 2,03,678 है जो कि पिछले 216 दिनों में सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में 30,26,483 टीकाकरण हुआ। अब तक 97.14 करोड़ टीकाकरण हो चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 16,862 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 19,391 लोग डिस्चार्ज हुए और 379 लोगों की मृत्यु दर्ज हुई।
कुल मामले: 3,40,37,592
सक्रिय मामले: 2,03,678
कुल डिस्चार्ज: 3,33,82,100
कुल मृत्यु: 4,51,814
बता दें कि भारत में एक्टिव केसों की संख्या भी लगातार नीचे आ रही है।
देशभर में कोरोना मामलों की पहचान करने के लिए टेस्टिंग जारी है जिसके तहत अब तक 58.88 करोड़ लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं। इसके साथ ही देश के लोगों को कोरोना से सुरक्षा देने के लिए देशभर मे ंटीकाकरण अभियान चल रहा है जिसमें अब तक 97.14 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।