Advertisement

देश में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा, एक दिन में 2,451 नए केस आए सामने, 54 लोगों ने गंवाई जान

देश में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर तेजी से वृद्धि हो रही है, पिछले 24 घंटों में नए मामलों में 3...
देश में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा, एक दिन में 2,451 नए केस आए सामने, 54  लोगों ने गंवाई जान

देश में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर तेजी से वृद्धि हो रही है, पिछले 24 घंटों में नए मामलों में 3 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है। वहीं लम्बे समय के बाद एक बार फिर सक्रिय मामलों की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की गई है। अब यह आंकड़ा बढ़कर 14,241 पर पहुंच गया है।

वहीं, राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मरीज संकट बढ़ा रहे हैं। राजधानी में पिछले 24 घंटों में 965 नए मामले सामने आए हैं, जिसके चलते सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,970 पर पहुंच गई है।

आज सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2451 मामले सामने आए, जबकि इससे पहले 21 अप्रैल को 2,380 नए मामले सामने आए थे, जबकि 20 अप्रैल को 2,067 नए मामले सामने आए थे। देश में अब सक्रिय मामलों की दर 0.03 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.8 फीसदी पर पहुंच चुकी है।

मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान नए कोविड-19 केसों में 2.98 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,451 नए मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर देश में अब तक कुल मरीजों की तादाद 4,30,52,425 हो गई है। उधर, कोविड के खिलाफ राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1,87,26,26,515 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं, जिनमें पिछले 24 घंटे के दौरान दी गईं 18,03,558 डोज शामिल हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना के 1,589 मरीज ठीक भी हुए, जिन्हें मिलाकर भारत में अब तक ठीक हो चुके लोगों की तादाद बढ़कर 4,25,16,068 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से देश में 54 लोगों की मौत भी हुई है।

कोरोना के लौटते खतरे के बीच कई राज्यों में मास्क पर सख्ती लौट गई है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और पंजाब के बाद हरियाणा में भी मास्क पहनना फिर से जरूरी हो गया है। ऐसा ना करने पर जुर्माना लगाया जाएगा। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad