Advertisement

कोविड 19 के मामलों में फिर उछाल, बीते दिन आए 2 लाख 82 हजार से ज्यादा नए केस, 441 मरीजों ने तोड़ा दम

कोरोना वायरस के नए मामलों में एक बार फिर से उछाल देखा गया है। देश में बीते 24 घंटों में संक्रमण के 2,82,970 नए...
कोविड 19 के मामलों में फिर उछाल, बीते दिन आए 2 लाख 82 हजार से ज्यादा नए केस, 441 मरीजों ने तोड़ा दम

कोरोना वायरस के नए मामलों में एक बार फिर से उछाल देखा गया है। देश में बीते 24 घंटों में संक्रमण के 2,82,970 नए मामले आए और 1,88,157 रिकवरी हुईं और 441 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। दैनिक मामले पिछले दिन के मुकाबले 44,889 ज्यादा हैं।

सक्रिय मामलों की बात करें तो इसकी तादाद बढ़कर 18,31,000 हो गई है। जबकि दैनिक पॉजिटिविटी दर 15.13% है। वहीं अब तक कुल 8,961 ओमिक्रोन मामलों का पता चला है; इसमें कल से 0.79% की वृद्धि हुई है।

सक्रिय मामले: 18,31,000
कुल रिकवरी: 3,55,83,039
कुल मौतें: 4,87,202
कुल वैक्सीनेशन: 1,58,88,47,554
ओमिक्रोन के कुल मामले: 8,961

भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,69,642 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 70,74,21,650 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।



अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad