Advertisement

कोरोना वायरस: भारत में 30,615 नए केस, पिछले 24 घंटे में 11 प्रतिशत बढ़ोतरी, 514 मरीजों ने तोड़ा दम

देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कुल 30 हजार, 615 नए...
कोरोना वायरस: भारत में 30,615 नए केस, पिछले 24 घंटे में 11 प्रतिशत बढ़ोतरी, 514 मरीजों ने तोड़ा दम

देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कुल 30 हजार, 615 नए मामले सामने आए हैं, जो कल के मुकाबले 11.7 फीसदी अधिक हैं। इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़ 27 लाख, 23 हजार 558 हो गई है। वहीं बीते दिन देशभर में कुल 514 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है। अबतक देश में इस घातक वायरस से कुल 5 लाख 9 हजार 872 लोगों की मौत हो चुकी है। आज के आंकड़े में केरल से मौत के 130 बैकलॉग आंकड़े भी जुड़े हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में फिलहाल कुल सक्रिय मामले की संख्या घटकर अब 3,70,240 रह गई है। सक्रिय मामले कुल संक्रमण का 0.87 प्रतिशत रह गया है। देश में फिलहाल रिकवरी रेट बढ़कर 97.94 प्रतिशत पर आ गया है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 52 हजार 887 मरीज ठीक हुए हैं जो नए मरीजों की संख्या से डेढ़ गुना से भी अधिक है। अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 18 लाख, 43 हजार, 446 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं।

कुल मामले: 4,27,23,558
सक्रिय मामले: 3,70,240
कुल रिकवरी: 4,18,43,446
कुल मौतें: 5,09,872
कुल वैक्सीनेशन: 1,73,86,81,675


देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट बढ़कर अब 2.45 फीसदी रिकॉर्ड की गई है, जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट घटकर अब 3.32 प्रतिशत रह गई है।

भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12,51,677 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 75,42,84,979 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 171.48 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 11.88 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है।



अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad