भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के कुल 3 लाख 33 हजार, 533 नए मामले सामने आए हैं। 2,59,168 रिकवरी हुईं और 525 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।देश में आज कल से 4,171 कम मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 3,37,704 मामले आए थे।
इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 92 लाख, 37 हजार 264 हो गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 525 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है। अबतक देश में कोरोना से कुल 4 लाख 89 हजार 409 लोगों की मौत हो चुकी है।
सक्रिय मामले: 21,87,205
कुल रिकवरी: 3,65,60,650
कुल मौतें: 4,89,409
कुल वैक्सीनेशन: 1,61,92,84,270
आज के आंकड़े में केरल के 62 मामले बैकलॉग आंकड़े के तौर पर भी जुड़े हैं। देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 21,87,205 हो गई है। सक्रिय केस कुल संक्रमण का 5.57 प्रतिशत हो गया है। देश में फिलहाल रिकवरी रेट अब घटकर 93.18 प्रतिशत पर आ गया है।
हालांकि पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 2 लाख 59 हजार 168 मरीज ठीक हुए हैं जो नए मरीजों की संख्या से कम है। अब तक देशभर में कुल 3 करोड़, 65 लाख, 60 हजार, 650 लोग इस महामारी से उबर चुके हैं।