देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 34 हजार 403 नए मामले सामने आए, कोरोना से 37 हजार 950 लोग रिकवर हुए और 320 लोगों की मौत हुई। जिसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या 3 लाख 39 हजार 56 हो चुकी है। रिकवरी रेट अब 97.65% हो गया है।
देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.02% हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.25% है जो कि पिछले 18 दिनों से 3% से कम है।
वहीं केरल में अब भी हालात चिंताजनक है। बीते दिन राज्य में 22 हजार 182 मामले, 26 हजार 563 रिकवरी और 178 मौतें दर्ज की गई। जिसके बाद यहां सक्रिय मामले 1 लाख 86 हजार 190, कुल रिकवरी 42 लाख 36 हजार 309 और मौत 23 हजार 165 हो चुकी है।
नंबरों में कोरोना के कुल मामले-
कुल मामले : 3,33,81,728
सक्रिय मामले : 3,39,056
कुल रिकवरी : 3,25,98,424
कुल मौतें : 4,44,248
कुल वैक्सीनेशन : 77,24,25,744