देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर के बीच कोविड-19 के नए मामलों में प्रतिदिन तेजी देखी जा रही है। शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 3,47,254 नए केस दर्ज किए गए. वहीं, एक दिन में 703 मरीजों की संक्रमण की वजह से जान गई है।देश में आज कल से 29,722 ज़्यादा मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 3,17,532 मामले आए थे।
देश में अब तक कुल 4,88,396 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है। नए मामलों में तेजी से सक्रिय मामले में भी उछाल देखा जा रहा है और यह आंकड़ा बढ़कर 20 लाख के पार पहुंच गया है। इस बीच, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले में भी वृध्दि हुई है।
भारत में कोरोना के एक्टिव केस (यानी वर्तमान में कोरोना का इलाज करवा रहे लोगों की संख्या) बढ़कर 20,18,825 हो गए। एक्टिव केस कुल मामलों के 5.23 फीसदी पर पहुंच गया. वर्तमान में रिकवरी रेट 93.50 प्रतिशत है।
सक्रिय मामले: 20,18,825
कुल रिकवरी: 3,60,58,806
कुल मौतें: 4,88,396
कुल वैक्सीनेशन: 1,60,43,70,484
ओमिक्रोन के कुल मामले: 9,692
भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,35,912 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 71,15,38,938 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।