Advertisement

कोरोना संक्रमण: पिछले 24 घंटों में 45,951 पॉजिटिव, 817 लोगों ने गवाई जान

देश में लगातार कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। पिछले 24 घंटों में 45,951 लोगों की कोरोना...
कोरोना संक्रमण: पिछले 24 घंटों में  45,951 पॉजिटिव, 817 लोगों ने गवाई जान

देश में लगातार कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। पिछले 24 घंटों में 45,951 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 817 लोगों की मौत हुई। नहीं 60,729 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए है। जिसके बाद देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,37,064 है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.77% हैं। रिकवरी रेट 96.92% है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.34% है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,60,757 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 41,01,00,044 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 36,51,983 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 33,28,54,527 हुआ।

कोरोना के कुल आंकड़े -  

कुल मामले : 3,03,62,848
कुल डिस्चार्ज : 2,94,27,330
सक्रिय मामले : 5,37,064
मरने वालों की संख्या : 3,98,454
कुल टीकाकरण : 33,28,54,527

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad