Advertisement

देश में कोविड-19 के मामलों में बड़ा उछाल, पिछले 24 घंटों में आए 46 हजार नए केस, 607 लोगों की मौत

देशभर में एक बार फिर से लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल आया है। बीते एक दिन में...
देश में कोविड-19 के मामलों में बड़ा उछाल, पिछले 24 घंटों में आए 46 हजार नए केस, 607 लोगों की मौत

देशभर में एक बार फिर से लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल आया है। बीते एक दिन में कोरोना वायरस के कुल 46 हजार 164 नए केस दर्ज किए गए हैं जो पिछले दिन की तुलना में 22.7 फीसदी ज्यादा हैं। कोरोना संक्रमण के लिहाज से केरल सबसे बड़ी टेंशन बना हुआ है। नए केसों में करीब 70 फीसदी मामले अकेले केरल से हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी किए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 34 हजार 159 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 17 लाख 88 हजार 440 हो गई है। वहीं, अब एक्टिव केस बढ़कर तीन लाख 33 हजार 725 रह गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अबतक तीन करोड़ 25 लाख 58 हजार 530 केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से अबतक 4 लाख 36 हजार 365 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना संक्रमण से जंग में केरल सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है। बुधवार को भी राज्य में कोरोना के 31 हजार 455 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 215 लोगों की कोरोना से जान भी गई है। इतना ही नहीं राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण की दर बढ़कर 12 प्रतिशत से भी ऊपर पहुंच गई है।

वहीं, देश में टीकाकरण का कुल आंकड़ा 60 करोड़ 38 लाख 46 हजार 475 पर पहुंच गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,87,283 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 51,31,29,378 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad