Advertisement

कोरोना वायरस: संक्रमण के नए केसों में भारी कमी, पिछले 24 घंटे में 50,407 नए मामले, 804 मरीजों ने तोड़ा दम

देश में कोरोना वायरस महामारी के मामले अब घट रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 50 हजार 407...
कोरोना वायरस: संक्रमण के नए केसों में भारी कमी, पिछले 24 घंटे में 50,407 नए मामले, 804 मरीजों ने तोड़ा दम

देश में कोरोना वायरस महामारी के मामले अब घट रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 50 हजार 407 नए केस सामने आए हैं और 804 लोगों की मौत हो गई। कल 58 हजार 77 मामले दर्ज किए गए थे। देश में पॉजिटिविटी रेट अब 3.48 हो गया है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 6 लाख 10 हजार 443 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 7 हजार 981 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, कल 1,36,962 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 4 करोड़ 14 लाख 68 हजार 120 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड19 के 50,407 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1,36,962 लोग ठीक हुए और 804 लोगों की मृत्यु हुई। 

कुल सक्रिय मामले: 6,10,443

कुल मृत्यु: 5,07,981

कुल पॉजिटिविटी दर: 3.48%

कुल वैक्सीनेशन: 1,72,29,47,688

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की करीब 172 करोड़ से खुराक दी जा चुकी हैं। कल 46 लाख 82 हजार 662 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 172 करोड़ 29 लाख 47 हजार 688 डोज़ दी जा चुकी हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad