Advertisement

देश में कोरोना संक्रमण को लेकर राहत, पिछले 24 घंटे में आए 6594 नए मामले, एक्टिव मरीज 50 हजार से पार

देश में कोरोना वायरस के मामलों में आज गिरावट देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24...
देश में कोरोना संक्रमण को लेकर राहत, पिछले 24 घंटे में आए 6594 नए मामले, एक्टिव मरीज 50 हजार से पार

देश में कोरोना वायरस के मामलों में आज गिरावट देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6,594 नए मामले सामने आए हैं। कल यानि सोमवार के मुकाबले कोरोना के मामलों में बड़ी संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। बता दें कि सोमवार को कोरोना के 8,084 मामले सामने आए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के सक्रिय मामले 50,548 हो गए हैं। डेली पाजिटिविटी दर 2.05 फीसदी हो गई है। देश में कोरोना रिकवरी रेट लगभग 98.67 प्रतिशत की गई है। अब तक देश में कुल रिकवरी 4,26,61,370 है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 3,21,873 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 85,54,30,752 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 614 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बीते रविवार को 735 नए मामले सामने आए थे। सोमवार को दिल्ली में 495 मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि राहत की बात यह रही कि कोरोना के चलते सोमवार को किसी मरीज की मौत नहीं हुई। दिल्ली में अभी 2561 मामले सक्रिय हैं।

वहीं, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1885 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 774 मरीज ठीक हुए। महाराष्ट्र में 17 हजार 480 मामले सक्रिय हैं। वहीं बीते रविवार को कोरोना के 2946 मामले सामने आए थे।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad