देश में कोविड 19 के दैनिक मामलों में आज फिर कमी देखने को मिली है। भारत में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 67,084 नए मामले आए, 1,67,882 रिकवरी हुईं और 1,241 लोगों की कोरोना से मौत हुई। नए कोरोना केसों में 6 फीसदी तक कि कमी आई है।
भारत में वर्तमान में सक्रिय मामले 7,90,789 हैं. वहीं रिकवरी रेट 96.95 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में 1,67,882 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही इनकी संख्या बढ़कर 4,11,80,751 हो गई है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.44 प्रतिशत है।
कुल मामले: 4,24,78,060
सक्रिय मामले: 7,90,789
कुल रिकवरी: 4,11,80,751
कुल मौतें: 5,06,520
कुल वैक्सीनेशन: 1,71,28,19,947
भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,11,321 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 74,61,96,071 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।