Advertisement

भारत में अब आ गई कोरोना की तीसरी लहर! बीते दिन आए 90 हजार से ज्यादा नए मामले, 325 मरीजों ने तोड़ा दम

देश में कोरोनावायरस महामारी का कहर एक बार फिर बरप रहा है। देशभर में गुरुवार को पिछले 24 घंटे में 90,928 नए...
भारत में अब आ गई कोरोना की तीसरी लहर! बीते दिन आए 90 हजार से ज्यादा नए मामले, 325 मरीजों ने तोड़ा दम

देश में कोरोनावायरस महामारी का कहर एक बार फिर बरप रहा है। देशभर में गुरुवार को पिछले 24 घंटे में 90,928 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं, जो बुधवार की तुलना में 56.5 फीसदी ज्यादा है। कल 58,097 नए कोरोना केस रिपोर्ट हुए थे। वहीं पिछले 24 घंटे में 325 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है। इसके बाद देश में कोरोना से जान गंवाने वालों का कुल आंकड़ा 4,82,876 पर पहुंच गया है।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक भारत ने पिछले 24 घंटों में 90,928 नए मामले, 19,206 ठीक होने और 325 मौतों की रिपोर्ट दी।

दैनिक पॉजिटिविटी दर: 6.43%

सक्रिय मामले: 2,85,401
कुल रिकवरी: 3,43,41,009
मरने वालों की संख्या: 4,82,876

कुल टीकाकरणः 148.67 करोड़ खुराकें

ओमिक्रोन वेरिएंट की संख्या बढ़कर 2,630 हो गई है। 

बता दें कि कोरोना के नए मामलों में भारी उछाल के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की कम तादाद से देश में सक्रिय केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, सजरिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,85,401 हो गई है यानी 2,85,401 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है। बीते 24 घंटे के दौरान 19,206 मरीज कोविड से मुक्त हुए हैं। जबकि, अब तक कुल 3,43,41,009 लोग कोरोना को हारकर जंग जीतने में सफल रहे।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad