देश में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार जारी है। हालांकि बीते 24 घंटों में तीन लाख से कम मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 2,55,874 नए मामले सामने आए जो कि कल से 50,190 कम है। वहीं पिछले 24 घंटों में 614 मौतें और 2,67,753 ठीक हुए हैं।
सक्रिय मामला: 22,36,842
दैनिक पॉजिटिविटी दर: 15.52%
दैनिक संक्रमण दर भी गिरकर 15.52% पर पहुंच गई है। जबकि सोमवार को दैनिक संक्रमण दर 20.75% थी। सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 22,36,842 पहुंच गई है। देश में रिकवरी रेट 93.15 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में 2,67,753 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों की कुल तादाद 3,70,71,898 पहुंच गई है। कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 614 मौत दर्ज की गई हैं।
पिछले 24 घंटे 62,29,956 कोरोना वैक्सीन की खुराक लगाई गई हैं, इसके बाद अब तक लगाई गई कुल टीकाकरण डोज का आंकड़ा 1,62,92,09,308 हो गया है।