देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब तक 66 लाख से अधिक लोग इस घातक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड19 के 74,442 नए मामले सामने आए हैं और 903 मौतें हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 66,23,816 हो गई है जिसमें 9,34,427 सक्रिय मामले, 55,86,704 / ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट मामले और 1,02,685 मौतें शामिल हैं।
वहीं राहत की बात है कि मृत्यु दर और सक्रिय केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मृत्यु दर गिरकर 1.55% हो गई। इसके अलावा सक्रिय मामले जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 14% हो गई है। इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 84% पर है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है।
आईसीएमआर के अनुसार, 4 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 7 करोड़ 99 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई। पॉजिटिविटी रेट लगभग सात प्रतिशत है।