Advertisement

आईएससी और आईसीएसई के रिजल्‍ट में लड़कियों ने मारी बाजी

आईसीएसई और आईएससी के सोमवार को घोषित परिणाम में लड़कियों ने एक बार फिर से लड़कों को पीछे छोड़ दिया है।
आईएससी और आईसीएसई के रिजल्‍ट में लड़कियों ने मारी बाजी

आईसीएसई की कक्षा 10 की परीक्षा में 98.49 परीक्षार्थी और आईएससी के कक्षा 12 की परीक्षा में 96.28 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। कक्षा 10 में लड़कियों के परिणाम आंशिक रूप से लड़कों की तुलना में बेहतर रहे हैं। इस परीक्षा में 98.95 फीसदी लड़कियां उत्तीर्ण हुईं जबकि लड़कों के सफल होने का प्रतिशत 98.12 रहा। कक्षा 12 में यह अंतर दो फीसदी से ज्यादा का है।

यहां लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 97.49 रहा है जबकि 95.27 फीसदी लड़के ही सफल रहे हैं। दसवीं की परीक्षा में तीन परीक्षार्थी संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहे हैं। इनमें कोलकाता के सौगत चौधरी, मुंबई की अनन्या हर्षद पटवर्धन और तेजन पपन साहू शामिल हैं। इन सभी ने 99.20 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं।

दूसरी तरफ कक्षा 12 की परीक्षा में कोलकाता के आर्कय चटर्जी ने 99.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर देश भर में पहला स्थान हासिल किया। क्षेत्रवार प्रदर्शन की बात करें तो दक्षिण क्षेत्र का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है। यहां कक्षा 10 में 99.66 फीसदी और कक्षा 12 में 99.08 प्रतिशत छात्रों ने बाजी मारी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad