Advertisement

केजरीवाल से विवाद पर आखिरकार मिला ईनाम, बस्‍सी यूपीएससी भेजे गए

केंद्र सरकार ने दिल्ली पुलिस के पूर्व कमिश्नर बीएस बस्सी को दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ विवाद करने का ईनाम आखिरकार दे ही दिया। उन्‍हें संघ लोक सेवा आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है। बस्‍सी आम आदमी पार्टी व उसके नेता अरविंद केजरीवाल के हमेशा निशाने पर रहे।
केजरीवाल से विवाद पर आखिरकार मिला ईनाम, बस्‍सी यूपीएससी भेजे गए

दिल्‍ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ था। बस्‍सी ने भी कानून का हवाला देते हुए केजरीवाल को हर बात का सटीक उत्‍तर दिया। बीएस बस्सी का पूरा नाम भीम सिंह बस्सी है और दिल्ली पुलिस कमिश्नर के रूप में उनका कार्यकाल चर्चा व विवादों में रहा। उनकी नियुक्ति राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने की है। 5 फरवरी 1956 को जन्मे बीएस बस्सी दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ आर्ट्स के छात्र रहे हैं। इस साल फरवरी में दिल्ली पुलिस कमिश्नर से सेवानिवृत्ति के बाद उनका नाम केंद्रीय सूचना आयोग के संभावित सदस्य के रूप में सामने आया था, लेकिन उस समय उनका नाम जेएनयू विवाद के कारण आखिरी वक्त में वापस ले लिया गया था।

बस्सी 1977 बैच के केंद्र शासित क्षेत्र कैडर के आइपीएस अधिकारी हैं। दिल्‍ली के सियासी हलकों में यहींं माना जा रहा है कि बस्‍सी को इतने अहम ओहदे पर इसलिए बिठाया गया क्‍याेंकि उन्‍होंने मोदी सरकार का बखूबी साथ देते हुए केजरीवाल के हमलों का जोरदार ढंग से सामना किया। 

  Close Ad