Advertisement

कार्ति चिदंबरम के ठिकानों पर आयकर छापे

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग ने मंगलवार को पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के चेन्नई स्थित ठिकानों और कंपनियों पर छापे मारे।
कार्ति चिदंबरम के ठिकानों पर आयकर छापे

ईडी के एक प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि ये छापे आयकर विभाग के सहयोग से मारे गए। जांच एजेंसी एयरसेल-मेक्सिस मामले में कथित तौर पर कार्ति चिदंबरम से जुड़ी कंपनी एडवांटेड स्ट्रैटजिक कंसल्टिंग में उनकी भूमिका की जांच कर रही है। ईडी अधिकारियों ने बताया कि कार्ति के खिलाफ राजस्‍थान एंबुलेंस घोटाले की भी जांच चल रही है।

एयरसेल-मेक्सिस मामले में ईडी ने पिछले साल दिसंबर में पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन और उनके भाई कलानिधि से पूछताछ की थी। इससे पहले जांच एजेंसी ने दोनों भाइयों की सन नेटवर्क ग्रुप कंपनियों के सभी वित्तीय लेनदेन की जांच की थी।

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मई 2012 में पी. चिदंबरम पर आरोप लगाया था कि उनके परिवार द्वारा संचालित एक कंपनी ने एयरसेल को भुगतान किया था। इस टेलीकॉम कंपनी को मलेशियाई कंपनी मेक्सिस से मोटी रकम मिली थी और कंपनी का स्वामित्व हस्तांतरित हो गया था।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad