विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ ब्रिटेन गये प्रतिनिधिमंडल के दो सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जयशंकर ने बुधवार को ट्वीट कर जानकारी साझा करते हुए कहा, “मुझे कल शाम कोविड-19 से संक्रमितों के संपर्क में आने का पता चला।“ संक्रमित पाए गए लोगों की वजह से विदेश मंत्री को यहां अपने आधिकारिक कार्यक्रमों में फेरबदल करना पड़ा है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, ‘‘एहतियात के तौर पर और लोगों से विचार-विमर्श के बाद कार्यक्रम को वर्चुअल तरीके से करने फैसला किया गया है। जी-7 बैठक में वर्चुअल तरीके से हिस्सा लिया जाएगा।’’
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, “कोरोना संकट एक साझा समस्या है। बीते साल या फिर इस वर्ष, भारत ने दुनिया के बाकी देशों को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन और पेरासिटामोल समेत अन्य दवाईयों के जरिए मदद पहुंचाई है। ये सहायता हमने अमेरिका, सिंगापुर और यूरोपीय देशों में भेजा है। हमने कुछ देशों को वैक्सीन भी दी है।“ जयशंकर ने कहा कि जिसे आप मदद कह रहे हैं, उसे हम दोस्ती के ले की गई मदद कहते हैं।
इस महामारी के बाद ये पहली बार है जब व्यक्तिगत शिखर सम्मेलन के रूप में मंत्री मौजूद हैं। एस जयशंकर सोमवार को जी-7 समूह देशों के विदेश मंत्रियों एवं विकास मंत्रियों की बैठक में बतौर अतिथि हिस्सा लेने के लिए ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब के आमंत्रण पर लंदन पहुंचे। जी-7 में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, अमेरिका और ब्रिटेन के साथ-साथ यूरोपीय संघ शामिल हैं।