पुलिस ने कहा कि रविवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में कम तीव्रता वाले आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट आज सुबह दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के गोंगू इलाके में हुआ, जब सुरक्षा बल इलाके से गुजर रहे थे।
उन्होंने कहा कि विस्फोट के कारण सीआरपीएफ कर्मियों के हाथों में चोटें आईं, लेकिन उनकी हालत स्थिर बताई गई है।
अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के बाद सुरक्षाबलों ने हवाई फायरिंग की।