Advertisement

क्‍या हुआ जब फरियाद सुन रही भाजपा सांसद 10 फीट गहरे नाले में जा गिरीं

गुजरात के जामनगर से भाजपा सांसद पूनमबेन माडम लोगों की फरियाद सुनते हुए अचानक 10 फीट गहरे नाले में गिर गईं। हादसे के बाद वहां चारों तरफ अफरा तफरी मच गई।
क्‍या हुआ जब फरियाद सुन रही भाजपा सांसद 10 फीट गहरे नाले में जा गिरीं

आनन फानन में सांसद को नाले से बाहर निकाल तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उन्‍हें काफी चोटें आई हैं। सिर और पैर में सूजन है। दसअसल माडम लोगों की फरियाद सुनने गई थीं।  व़ह एक लोकप्रिय नेता हैं और शहर के जाला राम नगर के लोगों से मुलाकात करने पहुंची हुईं थीं। पूनम उन लोगों से मिलने गईं थी, जिनकी झुग्गियों को गिराया जा रहा था। अतिक्रमण हटाओं अभियान से मुसीबत में फंसे लोगों ने सांसद से मिलने की इच्‍छा व्‍यक्‍त की थी। प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार सांसद एक नाले पर खड़ी थी और उनके साथ कई और लोग भी वहां मौजूद थे। बताया जा रहा है कि नाले पर प्लास्टिक लगा हुआ था और शायद किसी का ध्यान उस तरफ नहीें गया और सांसद इस दुर्घटना का शिकार हो गईं।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad