Advertisement

जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के नतीजे घोषित, पुणे के चिराग फलोर आए अव्वल

जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए गए, जिसमें पुणे के रहने वाले चिराग फलोर अव्वल...
जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के नतीजे घोषित, पुणे के चिराग फलोर आए अव्वल

जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए गए, जिसमें पुणे के रहने वाले चिराग फलोर अव्वल रहे।

अधिकारियों के अनुसार, गांगुला भुवन रेड्डी दूसरे स्थान पर और वैभव राज तीसरे स्थान पर रहे। आईआईटी-दिल्ली के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘महिलाओं में कनिष्का मित्तल अव्वल रहीं।’’

चिराग ने 396 में से 352 अंक प्राप्त किये हैं। वहीं कनिष्का ने 396 में 315 अंक हासिल किये हैं। वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर आप अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

गौरतलब है कि देश भर के आईआईटी में प्रवेश के लिए आईआईटी-दिल्ली ने इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड की परीक्षा आयोजित की थी। जेइइ एडवांस्ड की परीक्षा पूरे देश में एक साथ 27 सितंबर को आयोजित की गयी थी। जिसके बाद रिकॉर्ड समय में रिजल्ट जारी किया गया है।

जेईई-मेन्स जो देश भर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए एक प्रवेश परीक्षा है, वह जेईई-एडवांस्ड के लिए एक पात्रता परीक्षा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad