Advertisement

कुत्ते की वजह से एटीएम डकैती नाकाम, भाग गए लुटेरे

झारखंड के हजारीबाग जिले में एक सतर्क पालतू कुत्ते ने एटीएम डकैती को नाकाम कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को...
कुत्ते की वजह से एटीएम डकैती नाकाम, भाग गए लुटेरे

झारखंड के हजारीबाग जिले में एक सतर्क पालतू कुत्ते ने एटीएम डकैती को नाकाम कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि लुटेरों का एक गिरोह चौपारण थाना क्षेत्र के चैठी गांव में जीटी रोड स्थित एक मकान के भूतल पर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में गैस कटर, एलपीजी सिलेंडर व हथौड़े लेकर रात के अंधेरे में लूटपाट करने पहुंचा।


पुलिस ने कहा कि जिस घर में एटीएम है, उसका मालिक सुधीर बरनवाल है। लुटेरों ने मशीन को काटना लगभग समाप्त कर दिया था जब बरनवाल का पालतू कुत्ता सांबा उसके मालिक और पड़ोसियों को सचेत करते हुए भौंकने लगा।

लोगों की नींद खुली तो लुटेरे मशीन को छोड़कर फरार हो गए।

अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) नजीर अख्तर ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि एटीएम में 27 लाख रुपये थे।

पुलिस ने कहा कि उन्हें इसमें राज्य के बाहर के लुटेरों के शामिल होने का संदेह है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad