Advertisement

वरिष्ठ पत्रकार और कवि नीलाभ अश्क का निधन

वरिष्ठ पत्रकार, कवि, अनुवादक और समालोचक नीलाभ अश्क का लंबी बीमारी के बाद शनिवार की सुबह निधन हो गया। नीलाभ जाने-माने साहित्यकार उपेंद्र नाथ अश्क के बेटे थे।
वरिष्ठ पत्रकार और कवि नीलाभ अश्क का निधन

16 अगस्त 1945 को मुंबई में जन्में नीलाभ ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से मास्टर किया। प्रकाशन के व्यवसाय से कॅरियर की शुरूआत करने वाले नीलाभ बाद में पत्रकारिता के क्षेत्र में आ गए और बीबीसी के साथ भी जुड़े। रंग-प्रसंग के संपादक के रूप में काम कर रहे नीलाभ ने कई पुस्तकों का अनुवाद भी किया। इसके अलावा कई कविताओं का संग्रह भी प्रकाशित हो चुका है। कुछ समय से वे सोशल मीडिया पर अपने अतीत को लेकर काफी कुछ लिख रहे थे जिसको लेकर बहस सी चल रही थी।

बीमारी के दौरान भी नीलाभ अपने शुभचिंतकों को इस बात का सांत्वना देते रहे कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे। लेकिन शनिवार की सुबह ने उनको हमेशा के लिए खामोश कर दिया। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad