सीबीआई के विशेष जज बीएच लोया की मौत के मामले में आज (शुक्रवार) सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई शुरू कर दी। इस दौरान वकील दुष्यंत दवे ने मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अगुआई वाली तीन जजों की बेंच से अपील में कहा कि इस मामले की स्वतंत्र जांच कराई जानी चाहिए।
Judge Loya death case: Dushyant Dave, lawyer appearing for Bombay Lawyers Association, pleaded to SC that the Bench must direct to let the pleadings be completed and so that he has time to file the rejoinder. Dushyant Dave demanded an independent investigation.
— ANI (@ANI) February 2, 2018
बता दें कि जज लोया की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट में दो याचिका लगाई गईं हैं। इनमें इस केस की अलग से जांच कराने की मांग की गई है। एक याचिका महाराष्ट्र के पत्रकार बीआर लोन ने जबकि दूसरी, कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला ने दाखिल की है।
जस्टिस लोया सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले की सुनवाई कर रहे थे। 1 दिसंबर 2014 को वे नागपुर में अपने सहकर्मी की बेटी की शादी में जा रहे थे, तभी दिल का दौरा पड़ने से उनकी कथित तौर पर संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी।