विशेष एनडीपीएस अदालत ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती और अन्य की न्यायिक हिरासत 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। ड्रग्स सिंडिकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती, शोविक, सैमुएल मिरांडा, दीपेश, बासित परिहार और जैद कि न्यायिक हिरासत मुम्बई की एनडीपीएस कोर्ट ने 14 दिनों के लिए बढ़ाई है।
मंगलवार को न्यायिक हिरासत समाप्त होने के बाद सभी आरोपियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने सभी न्यायायिक हिरासत 20 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी।
इससे पहले भी कोर्ट ने दोनों की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी थी। इस बीच रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शोविक ने बॉम्बे हाई कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी लगाई थी जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है।
गौरतलब है कि रिया और उसके भाई शोविक चक्रवर्ती पर ड्रग सिंडिकेट चलाने का आरोप है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई जांच के दौरान ड्रग्स एंगल भी सामने आया था जिसके बाद एनसीबी की टीम ने भी अपनी पैनल तफ्तीश शुरू की थी।