प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परमाणु वैज्ञानिकों को काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र-3 के लिए बधाई दी है। पीएम मोदी ने बुधवार को कहा कि स्वदेशी रिएक्टर 'मेक इन इंडिया' अभियान का एक शानदार उदाहरण है। गुजरात में 700 मेगावाट बिजली संयंत्र ने ये उपलब्धि हासिल की है। इससे यह इंगित होता है कि संयंत्र अब बिजली पैदा करने के लिए तैयार है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, "काकरापर परमाणु ऊर्जा संयंत्र-3 की महत्वपूर्णता हासिल करने के लिए हमारे परमाणु वैज्ञानिकों को बधाई। यह मेक इन इंडिया के लिए 700 MWe KAPP-3 रिएक्टर का शानदार उदाहरण है।" उन्होंने कहा कि ये इन्नोवेटर भविष्य की कई उपलब्धियों के लिए है।