Advertisement

आम आदमी पार्टी का मेगा प्लान, यूपी -गुजरात सहित इन छह राज्यों में लड़ेगी विधानसभा चुनाव

दिल्ली में आयोजित आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में केजरीवाल ने एक बड़ा फैसला किया है।...
आम आदमी पार्टी का मेगा प्लान, यूपी -गुजरात सहित इन छह राज्यों में लड़ेगी विधानसभा चुनाव

दिल्ली में आयोजित आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में केजरीवाल ने एक बड़ा फैसला किया है। जिसमें उन्होंने छह राज्यों में होने वाले चुनावों में लड़ने का ऐलान किया है। इसमें उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोव, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और गुजरात शामिल हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगले दो साल के अंदर देश में जो भी चुनाव हो रहे हैं। आप पार्टी ने तय किया है वह वहां चुनाव लड़ेगी लड़ेगी। उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब ,हिमाचलप्रदेश और गुजरात इन छह राज्यों में चुनाव लड़ेंगे।


किसान आंदोलन पर केजरीवाल की अपील
अरविंद ने अपने संबोधन में कहा कि आजकल देश का किसान बहुत दुःखी है। सभी पार्टियों ने मिलकर किसानों को धोखा दिया। कभी कहते थे कि तुम्हारा लोन माफ करेंगे, किसी ने लोन माफ नहीं किया। कभी कहते थे तुम्हारे बच्चों को नौकरी देंगे किसी ने नौकरी नहीं दी। पिछले 25 साल में साढ़े 3 लाख किसान आत्महत्या कर चुके हैं। नए किसान बिल से किसानों की खेती छीनकर पूंजीपतियों को देने की तैयारी है। अब किसान के लिए अस्तित्व का सवाल हो गया है। 26 जनवरी को हुई हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण थी। किसानों पर फर्जी केस लगाए जा रहे हैं। जो पार्टी जिम्मेदार है उनके खिलाफ सख्त सजा मिलनी चाहिए। जो कुछ भी उस दिन हुआ उससे यह आंदोलन खत्म नहीं हो सकता। हम सब लोगों को मिलकर किसानों का शांति पूर्वक साथ देना है। जिस देश का किसान दुखी है वह देश कभी भी खुश नहीं रह सकता।

केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि जब भी किसानों के पास जाएं तो अपना झंडा और टोपी छोड़कर जाएं । उनके पास आम नागरिक बनकर जाएं वहां कोई राजनीति नहीं करनी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad