सीबीआई ने एक बड़े ऑपरेशन में 7,000 करोड़ रुपये के नीरव मोदी बैंक धोखाधड़ी मामले के मुख्य आरोपी सुभाष शंकर परब को मिस्र से निर्वासित कर दिया है।
परब फायरस्टार डायमंड में उप महाप्रबंधक (वित्त) थे। अधिकारियों ने मंगलवार को कहा।
अधिकारियों ने कहा कि कथित तौर पर काहिरा में छिपा परब मंगलवार तड़के "निर्वासन" के बाद मुंबई पहुंचा।
अधिकारियों के मुताबिक हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसके चाचा मेहुल चोकसी से जुड़े मामले के सामने आने के बाद से ही वह फरार था।