महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता एकनाथ खड़से ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। लंबे समय से उनके एनसीपी में जाने के कयास लगाए जा रहे थे। खड़से महाराष्ट्र में देवेंद्र फणनवीस सरकार में मंत्री भी रह चुके थे। लेकिन 2016 में भ्रष्टाचार के आरोपों के तत्कालीन भाजपा सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा लिए जाने के बाद से ही खड़से बहुत नाराज थे। 2019 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था।
इसके बाद उन्होंने देंवेंद्र फडणवीस और गिरीश महाजन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। उन्होंने कहा था कि कुछ लोग मेरा राजनीतिक करिअर खत्म करना चाहते हैं। एनसीपी के राज्य प्रमुक जयंत पाटील ने कहा कि खड़से शुक्रवार को दो बजे एनसीपी जॉइन करेंगे।
पिछले कुछ दिनों में ऐसी अटकलें थीं कि वह भाजपा छोड़ कर शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि महाराष्ट्र में बीजेपी प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने ऐसी किसी भी खबर को अफवाह बताया था। उन्होंने कहा था कि मुझे भरोसा है कि एकनाथ खड़से पार्टी में बने रहेंगे। वो हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं।