गौरी लंकेश हत्याकांड मामले में कर्नाटक पुलिस ने एक युवक को मुख्य आरोपी बनाया है। आरोपी का नाम केटी नवीन कुमार है। नवीन कुमार को बंगलुरू मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 5 दिन की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) की हिरासत में भेज दिया है।
KT Naveen Kumar, an accused in #GauriLankesh murder case, granted Special Investigation Team (SIT) custody for 5 days by Bengaluru Magistrate Court pic.twitter.com/PZJdOtek6G
— ANI (@ANI) March 9, 2018
मीडिया रिपोर्ट ते अनुसार, पुलिस ने नवीन कुमार की हिरासत को जारी रखने की सिफारिश की थी। उनके मुताबिक नवीन कुमार गौरी लंकेश हत्याकांड में महत्वपूर्ण जानकारियां दे सकता है।
बता दें कि 5 सितंबर 2017 में लंकेश पत्रिके की संपादक गौरी लंकेश की हत्या उनके घर के बाहर कर दी गई थी। वह कन्नड़ कवि और पत्रकार पी लंकेश की बेटी थी। गौरी पर सात राउंड फायरिंग की गई थी। इस हत्याकांड के खिलाफ देशभर के बुद्धिजीवियों प्रदर्शन किया था।