Advertisement

गौरी लंकेश हत्याकांड में आरोपी केटी नवीन कुमार को 5 दिनों की SIT कस्टडी में भेजा

गौरी लंकेश हत्याकांड मामले में कर्नाटक पुलिस ने एक युवक को मुख्य आरोपी बनाया है। आरोपी का नाम केटी...
गौरी लंकेश हत्याकांड में आरोपी केटी नवीन कुमार को 5 दिनों की SIT कस्टडी में भेजा

गौरी लंकेश हत्याकांड मामले में कर्नाटक पुलिस ने एक युवक को मुख्य आरोपी बनाया है। आरोपी का नाम केटी नवीन कुमार है। नवीन कुमार को बंगलुरू मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 5 दिन की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) की हिरासत में भेज दिया है।


मीडिया रिपोर्ट ते अनुसार, पुलिस ने नवीन कुमार की हिरासत को जारी रखने की सिफारिश की थी। उनके मुताबिक नवीन कुमार गौरी लंकेश हत्याकांड में महत्वपूर्ण जानकारियां दे सकता है।

बता दें कि 5 सितंबर 2017 में लंकेश पत्रिके की संपादक गौरी लंकेश की हत्या उनके घर के बाहर कर दी गई थी। वह कन्नड़ कवि और पत्रकार पी लंकेश की बेटी थी। गौरी पर सात राउंड फायरिंग की गई थी। इस हत्याकांड के खिलाफ देशभर के बुद्धिजीवियों प्रदर्शन किया था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad