Advertisement

रिलायंस जियो पर लालू का निशाना, 'गरीब डाटा खाएगा या आटा'

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव ने रिलायंस जियो की सस्ती डाटा स्कीम पर निशाना साधते हुए सवालिया लहजे में कहा कि गरीब डाटा खाएगा या आटा?
रिलायंस जियो पर लालू का निशाना, 'गरीब डाटा खाएगा या आटा'



लालू ने बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, 'गरीब डाटा खाएगा या आटा?  डाटा सस्ता, आटा मंहगा।'  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू ने अपने ट्वीट में वॉइस कॉल के दौरान कॉल ड्रॉप की समस्या का जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'यही उनकी देश बदलने की परिभाषा है। लगे हाथ यह भी बता दो, कॉल ड्रॉप की समस्या कौन सुलझाएगा?'

सस्ता इंटरनेट उपलब्ध कराने का दावा करने वाली रिलायंस जियो ने अपने एक विज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाई थी। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर मोदी की खूब आलोचना हो रही है। उल्लेखनीय है कि पहले सोशल मीडिया से दूर रहने वाले लालू प्रसाद बिहार विधानसभा चुनाव के समय से ही विपक्षियों पर निशाना साधने के लिए फेसबुक और ट्विटर का जमकर उपयोग कर रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad