Advertisement

महाराष्ट्र में 35 लाख रुपये के नए नोट, ढाई किलोग्राम सोना जब्त

मुंबई के पनवेल इलाके में छह लोगों के पास से 2,000 रुपये के नए नोटों में 35 लाख रुपये से अधिक की नकदी और ढाई किलोग्राम सोना जब्त किया गया है।
महाराष्ट्र में 35 लाख रुपये के नए नोट, ढाई किलोग्राम सोना जब्त

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर नवी मुंबई पुलिस ने कल रात पनवेल में आदेश सर्किल से इन छह लोगों को पकड़ा। उन्होंने कहा कि छह लोगों को ले जा रहे वाहन को रोका गया। जांच के दौरान देवराम सोलंकी और कुमारम चौधरी के पास से 35 लाख रपये से अधिक की नकदी बरामद की गई। अन्य चार लोग नानाजी मटकरे, रघुनाथ मोहिते, संतोष पवार और सूर्यकांत कांडे ढाई किलोग्राम सोने के बिस्कुट ले जा रहे थे।

आगे की जांच के लिए इन सभी को आयकर विभाग के हवाले कर दिया गया है।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad