Advertisement

महाराष्ट्र को मिला पहला नकदी रहित गांव

डिजिटल लेनदेन पर केन्द्र के जोर के बीच ठाणे जिले में धसई गांव महाराष्ट्र में पहला नकदी रहित गांव बन गया है। राज्य के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंतिवार ने आज यह जानकारी दी।
महाराष्ट्र को मिला पहला नकदी रहित गांव

आज से इस गांव में सभी भुगतान कार्ड के जरिये किए जा रहे हैं। व्यापारी, सब्जी और फल विक्रेता एवं अन्य वस्तु एवं सेवा प्रदाता धसई गांव में नकदी रहित लेनदेन के लिए स्वाइप मशीनों का उपयोग कर रहे हैं।

उन्होंने कहा,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 500 और 1,000 रुपये के नोटों पर रोक लगाकर भ्रष्टाचार और आतंकी वित्त पोषण रोकने के लिए एक क्रांतिकारी कदम उठाया है। उन्होंने हमें एक सपना दिखाया है और उस दिशा में कदम उठाए हैं।

इस दिशा में धसई इस राज्य में पहले नकदी रहित गांव के तौर पर उभरा है। महाराष्ट्र भी जल्द ही एक नकदी रहित राज्य बनेगा।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad