Advertisement

नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में महाराष्ट्र के आईपीएस अधिकारी ने दिया इस्तीफा

लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी नागरिकता संशोधन विधेयक बहुमत से पारित हो गया है। जैसे ही राज्यसभा में...
नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में महाराष्ट्र के आईपीएस अधिकारी ने दिया इस्तीफा

लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी नागरिकता संशोधन विधेयक बहुमत से पारित हो गया है। जैसे ही राज्यसभा में विधेयक पारित हुआ वैसे ही मुंबई के महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी अब्दुर रहमान ने अपना इस्तीफा दे दिया। इस विधेयक के खिलाफ विरोध दर्ज कराते हुए आईपीएस ने कहा कि वह गुरुवार से कार्यालय नहीं जाएंगे।

बता दें कि राज्यसभा में बुधवार को इस बिल के पक्ष में कुल 230 वोट पड़े, जिसमें पक्ष में 125 वोट और विपक्ष में 105 वोट पड़े। गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को नागरिकता संशोधन विधेयक चर्चा के लिए राज्यसभा में पेश करते हुए कहा कि भारत के मुसलमान देश के नागरिक थे, हैं और बने रहेंगे।

मैंने कल से कार्यालय में उपस्थित नहीं होने का फैसला किया है

इस बिल के पास होने की खबर मिलने के बाद महाराष्ट्र कैडर के एक आईपीएस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने "सांप्रदायिक और असंवैधानिक" नागरिकता (संशोधन) विधेयक" के खिलाफ विरोध दर्ज कराते हुए सेवा से इस्तीफा देने का फैसला किया है। मुंबई में विशेष पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) के रूप में तैनात अब्दुर रहमान ने बयान जारी कर कहा कि वह गुरुवार से कार्यालय नहीं जाएंगे।

उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 संविधान की मूल विशेषता के विरुद्ध है। मैं इस विधेयक की निंदा करता हूं। मैंने कल (गुरुवार) से कार्यालय में उपस्थित नहीं होने का फैसला किया है। मैं आखिरकार सेवा छोड़ रहा हूं।

यह विधेयक भारत के धार्मिक बहुलवाद के खिलाफ

अब्दुर रहमान ने आगे लिखा, ‘यह विधेयक भारत के धार्मिक बहुलवाद के खिलाफ है। मैं सभी न्यायप्रिय लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे लोकतांत्रिक तरीके से विधेयक का विरोध करें। यह संविधान की बहुत मूल विशेषता के खिलाफ है’।

क्या है नागरिकता संशोधन बिल

बता दें कि नागरिकता संशोधन बिल पाकिस्‍तान, बांग्‍लादेश और अफगानिस्‍तान के गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता प्राप्‍त करने की छूट देता है। लोकसभा में सोमवार को विधेयक 80 के मुकाबले 311 मतों से पारित हो गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad