जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकवादी को ढेर कर दिया है। इनमें से एक पाकिस्तानी नागरिक भी था। सुरक्षाबल ने आतंकवादियों के पास से एके सीरीज राइफल समेत कई हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं।
सुरक्षाबलों को बुधवार सुबह चांदगाम इलाके के एक घर में आतंकियों के छिपे होने की सुचना मिली थी। सुरक्षाबलों के यहां पहुंचते ही आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
इस हमले की जानकारी देते हुए आईजीपी कश्मीर ने कहा कि पुलवामा मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकवादी मारे गए, इनमें से एक पाकिस्तानी नागरिक है। 2 एम-4 कार्बाइन और 1 एके सीरीज की राइफल समेत हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
बता दें कि साल 2022 के पांच दिनों में यह चौथी मुठभेड़ है। हालही में दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में सेना ने 9 आतंकियों को मार गिराया था। इसमें आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के लोग भी शामिल थे।