Advertisement

माल्या इस वर्ष 4000 करोड़ रुपये चुकाने को तैयार

ऋणदाता बैंकों के दबाव और कानून प्रवर्तन एजेंसियों की कार्रवाई की वजह से देश छोड़कर गए शराब कारोबारी विजय माल्या ने कहा है कि वह इस वर्ष बैंकों को 4000 करोड़ रुपये तक का भुगतान कर देंगे।
माल्या इस वर्ष 4000 करोड़ रुपये चुकाने को तैयार

कर्ज के बोझ तले दबी माल्या की विमानन कंपनी किंगफिशर और माल्या ने उच्चतम न्यायालय को सीलबंद दस्तावेज में इस साल सितंबर तक करीब 4,000 करोड़ रुपये के ऋण भुगतान का प्रस्ताव सौंपा है। इस प्रस्ताव पर जवाब देने के लिए उच्चतम न्यायालय ने बैंकों के कंसोर्टियम को एक सप्ताह का समय दिया है और मामले की अगली सुनवाई की तारीख सात अप्रैल तय की है। गौरतलब है कि किंगफिशर एयरलाइन को शुरू करने के लिए माल्या ने विभिन्न भारतीय बैंकों से करीब 7 हजार करोड़ रुपये का कर्ज ले रखा है। ब्याज के साथ यह रकम अब नौ हजार करोड़ को पार कर गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad