पश्चिम बंगाल चुनाव के बीच एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल होने से इंकार कर दिया है। ममता मोदी द्वारा बुलाई गई आज शाम साढ़े 6 बजे कोरोना महामारी को लेकर होनी वाली वर्चुअल बैठक में भाग नहीं लेंगी। उनके बदले इस बैठक में बंगाल राज्य के मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय मौजूद रहेंगे।
सूत्रों ने बताया है कि बनर्जी राज्य में चल रहे विधानसभा चुनावों के प्रचार में व्यस्त रहेंगी। बता दें, इससे पहले 17 मार्च को हुई बैठक में भी ममता बनर्जी ने खुद को अलग कर लिया था। पश्चिम बंगाल चुनाव प्रचार अभियान के कारण दोनों नेताओं के बीच दूरियां बढ़ती जा रही है। जिसका सीधा असर सरकारी कार्यक्रमों में देखने को मिल रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरूवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार इस बीच देश में 1,26,789 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 29 लाख 28 हजार 574 हो गयी है। वहीं इस दाैरान 59,258 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,18,51,393 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 66,846 बढ़कर 9,10,319 हो गये हैं। इसी अवधि में 685 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,66,862 हो गयी है।