Advertisement

देश भर में आज बंद रहेंगी दवा दुकानें, विक्रेता हड़ताल पर

मंगलवार 30 मई को देश भर में दवा दुकानें बंद रहेंगी। दवाओं की बिक्री संबंधी बने कड़े नियमों के खिलाफ दवा विक्रेताओं ने बंद का ऐलान किया है। वे एक दिन के लिए अपनी दुकानें बंद रखेंगे। माना जा रहा है कि इसमें करीब 9 लाख दवा दुकान शामिल होंगे।
देश भर में आज बंद रहेंगी दवा दुकानें, विक्रेता हड़ताल पर

दवा विक्रेताओं द्वारा दवाओं की बिक्री को लेकर बने सख्त नियमों का विरोध किया जा रहा है। ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (एआईओसीडी) का कहना है कि उन्होंने सरकार को सख्त नियम के खिलाफ प्रस्ताव भेजे थे, लेकिन इसे नहीं सुना गया।

ऑनलाइन फार्मेसी का हो रहा विरोध

दवा विक्रेता ऑनलाइन फार्मेसी का भी विरोध कर रहे हैं। विक्रेताओं का कहना है कि ऑनलाइन फार्मेसी से उनके व्यवसाय को घाटा होगा। साथ ही दवाइयों के गलत इस्तेमाल और नकली दवाओं की बिक्री को बढ़ावा मिलेगा।

एआईओसीडी के वरिष्ठ सदस्य ने मीडिया को बताया, “हमें दवाओं की बिक्री से संबंधित सभी जानकारी एक पोर्टल पर डालने को कहा गया है, जो कि मौजूदा ढांचे में संभव नहीं है।” इस मुद्दे पर एक दिन की हड़ताल का आह्वान किया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad