15 अगस्त से पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियां फिर से बढ़ गई हैं। इस बीच अब आतंकवादियों ने घाटी में टारगेट किलिंग की एक और घटना को अंजाम देते हुए एक प्रवासी मजदूर की हत्या कर दी है। यह प्रवासी मजदूर बिहार का रहने वाला था।
कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि आधी रात के दौरान आतंकवादियों ने बांदीपोरा के सोदनारा संबल में एक प्रवासी मजदूर मोहम्मद अमरेज की गोली मारकर हत्या कर दी। प्रवासी मजदूर अमरेज बिहार के मधेपुरा के बेसरह इलाके का रहने वाला था। गोली लगने के बाद बुरी तरह से घायल अमरेज को फौरन पास के अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।
गौरतलब है कि केंद्र शासित प्रदेश के राजौरी जिले में एक आतंकी हमले में कल गुरुवार को 4 जवान शहीद हो गए थे और सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादी भी मार गिराए थे।