Advertisement

मंत्रिमंडल ने सबरीमाला हवाईअड्डे को सैद्धांतिक मंजूरी दी

केरल मंत्रिमंडल ने भगवान अयप्पा के दर्शन के लिए हर साल आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की जररत को ध्यान में रखते हुये सबरीमाला में एक ग्रीनफील्ड हवाईअड्डा बनाने की आज सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी।
मंत्रिमंडल ने सबरीमाला हवाईअड्डे को सैद्धांतिक मंजूरी दी

एक आधिकारिक विग्यप्ति में आज यहां कहा गया कि मंत्रिमंडल ने केरल राज्य औद्योगिक विकास निगम को इस प्रस्तावित हवाईअड्डे पर एक अध्ययन कराने का जिम्मा सौंपा। वर्तमान में पहाड़ों पर स्थित इस मंदिर तक सड़क मार्ग से ही पहुंचा जाता है।

 इसमें कहा गया है कि हाल के वर्षों में मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई है और नवंबर-जनवरी के त्योहारी मौसम के दौरान ट्रैफिक की भीड़ को कम करने का विकल्प हवाईअड्डा ही है।माकपा के नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार ने इस मंदिर के समीप एरमेली में हवाईअड्डा खोलने का प्रस्ताव रखा था जिससे देश और विदेश से आने वाले सबरीमाला तीर्थयात्रिायों को लाभ मिलेगा। तिरवनंतपुरम से करीब 100 किलोमीटर दूर केरल के पथानामथिट्टा जिले में सबरीमाला से करीब 45 किलोमीटर दूर एरमेली स्थित है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad